Site icon Bokaro Aajtak

दांतू आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप

कसमार (बोकारो) : कसमार प्रखंड के दांतू गांव अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-115 के लिए भवन निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। डीएमएफटी मद से किये जा जा रहे निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा मनमाने तरीके से कार्य कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भवन के निर्माण में कुल नौ काॅलम बनाये जा रहे हैं सभी काॅलमों में जमीन से 5 फीट ऊपर 12 एमएम कटिंग राॅड का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं टाई बीम में मात्र 6 इंच का ढ़लाई किया गया है। ढलाई कार्य में जोड़ियों का जंगरोधक सीमेंट एवं बांग्ला भट्टा के ईंट का उपयोग किया जा रहा है । कार्यस्थल में किसी प्रकार का सूचना पट्ट भी नहीं लगाया गया है। ग्रामीण लिखित शिकायत की प्रति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो, भवन निर्माण सचिव अरवा राजकमल सहित बोकारो उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं भवन निर्माण प्रमंडल बोकारो के कार्यपालक अभियंता को शिकायत आवेदन भेजा है। शिकायत करने वाले में दीपक कुमार नायक, सोहन नायक, चिरंजीवी मुर्मू, बिरबल नायक, रिसू नायक, दिनू सिंह, रोहित नायक, रोनित कुमार नायक, जितेन्द्र नायक, पवन नायक, दर्शन नायक, यमुना प्रसाद नायक समेत दर्जनों लोग शामिल हैं।

Exit mobile version