Site icon Bokaro Aajtak

मंत्री योगेंद्र महतो ने किया 38 वें राष्ट्रीय लाॅन बाॅल प्रतिस्पर्धा की स्वर्ण पदक विजेता रेशमा कुमारी को किया सम्मानित

बोकारो । पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद से रविवार को 38वें राष्ट्रीय खेल में लॉन बॉल प्रतिस्पर्धा की स्वर्ण पदक विजेता गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर निवासी रेशमा कुमारी ने मुरुबंदा स्थित आवास में मुलाकात की। इस दौरान मंत्री श्री महतो ने उन्हें स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रेशमा ने अपने हुनर और अद्भुत खेल प्रतिभा के बल पर क्षेत्र समेत पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। उनकी यह उपलब्धि युवाओं को खेल के क्षेत्र से जुड़ने और बेहतर करने को प्रेरित करेगा। आने वाले सभी प्रतियोगिताओं में भी वे बेहतर प्रदर्शन जारी रखें और देश का नाम रोशन करें ऐसी कामना है।

Exit mobile version