Site icon Bokaro Aajtak

सरना स्थल व जाहिर थानों में पूजन हेतु सरकार सरकार करेगी सहायता, संबंधित सरना व जाहिर थान समितियों से मांगी पूजन सामग्रियों की सूची

बोकारो। जनजातीय संस्कृति की पारंपरिक पूजा-पासा अनुष्ठानों को बरकरार रखने हेतु झारखंड सरकार द्वारा सभी जनजातीय गांवों में स्थित सरना स्थल व जाहिर थानों में पूजन अनुष्ठान हेतु  सहयोग किया जायेगा। इस निमित्त झारखंड सरकार कल्याण विभाग की ओर से सभी जनजातीय गांवों के ग्राम प्रधान, मांझी हड़ाम,पाहन, नेइया तथा जनजातीय मामलों के जानकार व्यक्ति, सरना समिति या सदस्यों से संपर्क स्थापित कर पूजन सामग्रियों की सूची मांगी गयी है। बोकारो जिला में भी जिला कल्याण पदाधिकारी ने भी चास, चंदनकियारी, जरीडीह, चंद्रपुरा, नावाडीह , बेरमो, गोमिया, पेटरवार व कसमार प्रखंड के बीडीओ/बीडब्ल्यूओ से संबंधित सरना समिति व जनजातीय मामलों के जानकार व्यक्ति व मांझी हाड़ाम, ग्राम प्रधान, नेइया, पाहन से संपर्क स्थापित कर पूजन सामग्रियों की सूची मांगी है।

क्या-क्या है पूजन सामग्री में शामिल

सरना स्थल/जेहरा थान में पूजन सामग्री के रूप में जो आवश्यक सामग्रियों की सूची सौंपी जा रही है उसमें मांदर, नगाड़ा, कांसा करताल, साड़ी धोती डेंग छोटा-बड़ा, बाल्टी, गमला, कलछू बड़ा-छोटा, चटुआ बड़ा-छोटा, साउंड सिस्टम, माइक, चोंगा-बाॅक्स, डीजे सेट आदि शामिल हैं।

Exit mobile version