Site icon Bokaro Aajtak

कसमार में मार्केट कांप्लैक्स निर्माण: विवादों के बीच मंत्री योगेंद्र महतो ने बदले स्थान पर किया भूमि पूजन

कसमार में मार्केट कांप्लैक्स निर्माण: विवादों के बीच मंत्री योगेंद्र महतो ने बदले स्थान पर किया का भूमि पूजन

बोकारो। कसमार प्रखंड के गर्री पंचायत अंतर्गत तेलमुंगा में मार्केट कांप्लैक्स भवन निर्माण कार्य का भूमि-पूजन शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने किया। मार्केट कांप्लैक्स का निर्माण जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद से होगा। जिसकी लागत 3 करोड़ 13 लाख रूपये है। ग्राउंड फ्लोर एवं फर्स्ट फ्लोर मिलाकर कुल 52 कमरे बनाये जायेंगे। जिसका संचालन ज़िला परिषद् द्वारा किया जायेगा। बनने के बाद सभी कमरे खुले डाक द्वारा आवंटित किये जायेंगे। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम, सोहेल अंसारी, सिकंदर कपरदार,‌ फारुख अंसारी, शेखावत अंसारी, शकुर अंसारी, मो शेरे आलम, सूरज जायसवाल, कृष्णा महतो, शक्ति महतो, बिनोद बिहारी महतो, मोबीन अंसारी, मिथुन महतो, मिथलेश महतो, अमित जायसवाल, जगेश्वर महतो, साजन अंसारी आदि मौजूद थे।

परिवर्तित स्थान कर बनेगा मार्केट कांप्लैक्स भवन

कसमार में बनने वाले मार्केट कांप्लैक्स भवन का निर्माण कसमार मुख्य चौक केबी प्लस टू हाई स्कूल के सामने प्रस्तावित था। जिसका शिलान्यास तत्कालीन विधायक लंबोदर महतो के द्वारा माह अगस्त 2024 में ही किया गया था। लेकिन कुछ स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों के बीच विवाद के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों का कहना था कि उक्त परिसर में हनुमान मंदिर, श्रीराम मंदिर, बीआरसी कार्यालय व गोदाम सहित प्लस टू हाई स्कूल स्थित है। जिसमें कक्षा एक से बारहवीं तक क्लास चलती है। मार्केट कांप्लैक्स बनने से जगह की कमी हो जायेगी जिससे स्कूली बच्चों के साथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कत होगी। वहीं दूसरे पक्ष का कहना था मार्केट कांप्लैक्स के निर्माण से व्यावसायिक विस्तार होगा व्यावसायिक अवसर बढ़ेंगे। इन तमाम विवादों के बीच कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था। अब स्थान बदलकर दो किमी दूर दूसरे जगह पर बनाया जायेगा।

 

 

Exit mobile version