दो दिन पूर्व मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने तेलमुंगा में कर चुके हैं भूमि-पूजन
कसमार चौक से दूर तेलमुंगा में मार्केट कांप्लैक्स निर्माण का भूमि-पूजन करते मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो।
कसमार। जिस कसमार चौक स्थित प्लस टू हाई स्कूल परिसर में बनने वाले मार्केट काॅम्प्लेक्स निर्माण का स्थल विवाद के कारण परिवर्तन कर डेढ़ किमी दूर तेलमुंगा में मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो के द्वारा दो दिन पूर्व भूमि पूजन किया गया। अब उस स्थान का भी ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। यहां ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थान बिल्कुल आबादी से दूर सुनसान है। यहां मार्केट कोई माहौल नहीं है। कोई भी व्यासायी दुकान नहीं करना चाहेगा। जिससे मार्केट कांप्लैक्स भवन का दुरूपयोग होगा। सुनसान जगह में होने के कारण असमाजिक तत्वों का जमावड़ा बन जायेगा। जिससे आपराधिक घटनाएं हो सकती है। वहीं पूर्व से प्रस्तावित स्थल कसमार प्लस टू हाई स्कूल परिसर मुख्य चौक होने के साथ घनी आबादी वाला स्थान है। यहां मार्केट कांप्लैक्स निर्माण होने से प्लस टू हाई स्कूल के लिए बांउड्री वाॅल का भी कार्य करेगा। बांउड्री वाॅल नहीं होने से स्कूल परिसर की ओर लोग कूड़ा-कचरा फेंकते हैं जिससे गंदगी का भरमार होती है। स्कूली बच्चों को गंदगी का सामना करना पड़ता है। स्कूल परिसर में मार्केट काॅम्पलैक्स का निर्माण होने से स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे। मांग करने वालों में भाकपा-माले नेता अब्दुल शकूर अंसारी, झामुमो नेता नंदन राज, राजेश कपरदार, गुलाब अंसारी, जुम्मन अंसारी, मुमताज अंसारी, अजीत कुमार, धनलाल कपरदार, सजाद अंसारी, समीम आलम, राजकुमार ठाकुर, शिवांस राज, अबरार हुसैन, कपिल ठाकुर, अब्दुल रहीम, मोहम्मद अजहर, रमेश महतो, रविंद्र पांडे, पवन ठाकुर, अजय ठाकुर, भागीरथ महतो, रामदास महतो, धीरेंद्र नाथ महतो, कमलेश जायसवाल, रितू राज तूरी आदि सैकड़ों लोग शामिल हैं।
कसमार चौक प्लस टू हाई स्कूल परिसर स्थल का भी विरोध कर चुके हैं ग्रामीण
जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की मद से बनाए जाने वाले उक्त मार्केट कंपलेक्स का निर्माण कसमार मुख्य चौक स्थित प्लस टू हाई स्कूल परिसर में स्वीकृत हुआ है । जिसका शिलान्यास भी माह अगस्त 2024 में तत्कालीन विधायक लंबोदर महतो के द्वारा किया जा चुका है। लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। उसमें कुछ लोग निर्माण कार्य के पक्षधर में भी हैं। इस तरह विवाद के कारण अब स्थल परिवर्तन कर डेढ़ किलोमीटर दूर तेलमुंगा में मार्केट कंपलेक्स का निर्माण कार्य का भूमि पूजन दो दिन पूर्व पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो के द्वारा किया गया है। अब इस स्थल का भी विरोध कर ग्रामीण पूर्व में स्वीकृत हुए स्थान पर ही मार्केट कंपलेक्स का निर्माण करने की मांग कर रहे हैं।