Site icon Bokaro Aajtak

JMM कसमार प्रखंड के दांतू पंचायत कमेटी का हुआ गठन

झामुमो की बैठक में दांतू पंचायत कमिटी का हुआ गठन

Kasmar (Bokaro) झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला कमिटी के निर्देश पर कसमार प्रखंड के दांतू पंचायत कमिटी के गठन को लेकर सोमवार को दांतू में बैठक की गई। इस दौरान वरीय झामुमो नेता फारूक अंसारी एवं महेंद्र सिंह की उपस्थिति में पंचायत कमिटी का गठन किया गया। पंचायत कमिटी में आजाद अंसारी को अध्यक्ष, आशीष रविदास एवं शंकर महतो को उपाध्यक्ष, दीपक कुमार नायक को सचिव, केदार नायक को कोषाध्यक्ष, बाबू जान को संगठन सचिव, इसराफिल अंसारी को मीडिया प्रभारी एवं गुही घांसी, तिलेश्वर घांसी, अघनु घांसी, प्रदीप घांसी, संजीव कुमार, बलदेव घांसी, अनवर अंसारी, कैलाश सिंह एवं संतोष नायक को पंचायत कमिटी का कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

Exit mobile version