Site icon Bokaro Aajtak

पूर्व विधायक बबीता देवी ने किया बगियारी कब्रिस्तान सौंदर्यीकरण का शिलान्यास

अजजा, अजा, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मद से है योजना

कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड अन्तर्गत टांगटोना पंचायत के बगियारी कब्रिस्तान में सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास  पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं व मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो की धर्म पत्नी सह गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी ने किया। इस दौरान मुख्य उन्होंने  कहा कि पांच वर्षो में विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे। कहा कि क्षेत्र के विकास में ग्रामीणों का अपेक्षित सहयोग करने की जरूरत है। कहा, कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा। ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं को बहुत जल्द प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा। इसके माननीय मंत्री द्वारा प्रयास किया जा रहा है । बगियारी कब्रिस्तान सौंदर्यीकरण के लाभुक समिति के नजमुल होदा अध्यक्ष, हसन अंसारी सचिव व गुलाम खाजा कोषाध्यक्ष है।

मौके पर टांगटोना पंसस प्रिया देवी, सिकंदर कपरदार, गुलजार अंसारी, दिवाकर प्रमाणिक, संजय महतो , बब्लू अंसारी, हसन अंसारी, कुलदीप करमाली, मिथिलेश जायसवाल, कमरूल होदा, सोहेल अंसारी , कलीम अंसारी,सनोवर अंसारी, बसंती देवी ,तनवीर आलम ,अलटु अंसारी, मोबिन अंसारी, शौकत अंसारी, राजेश टुडू, बेलाल अंसारी,हरजीवन महतो, हरेंद्र महतो, श्यामलाल मांझी, हराधन ठाकुर, राजाराम महतो, विशेश्वर महतो, गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version