होली, रमजान व सालाना उर्स को लेकर कसमार थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
कसमार। होली, रमजान व सालाना उर्स को लेकर कसमार थाना परिसर में मंगलवार को अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में होली का त्योहार आपसी भाईचारा एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की गई। विभिन्न गांवों से आये गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार के माध्यम से होली के दिन शराब पीकर हुड़दंग या उपद्रव मचाने वाले लोगों पर नज़र रखने, अफवाहों से बचने पर चर्चा किया वहीं सुरजुडीह में मनाये जाने वाले सालाना उर्स को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर बातें हुई। कसमार सीओ प्रवीण कुमार एवं बीडीओ नम्रता जोशी ने कहा कि सरकारी दिशानिर्देश के अनुसार त्योहार मनायें किसी का उत्सव किसी के लिए मातम न बने। होली में डीजी बजाने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने सभी लोगों से शांतिपूर्वक होली का त्योहार मनाते हुए शराब पीकर रंग में भंग उत्पन्न करने वाले उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बातें कही।
बैठक को प्रमुख नियोती कुमारी, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम, भाजपा नेता यदुनंदन जायसवाल, बाणेश्वर महतो, झामुमो नेता शेखावत अंसारी, सोहेल अंसारी, मुखिया राजेन्द्र नाथ महतो, भाजपा नेता छोगालाल सिंह, मुखिया अमरलाल महतो, विजय कुमार जायसवाल, परमेश्वर नायक, इरफान अंसारी, पत्रकार दीपक सवाल आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। संचालन भाकपा-माले नेता शकुर अंसारी ने किया। मौके पर भुवनेश्वर महतो, मो शेरे आलम, प्रताप सिंह, मुखिया शेखर नायक, नगेंद्र नायक , इंद्रजीत पांडेय, हारू रजवार, पंसस बिनोद कुमार महतो, रवि कुमार, सनातन महतो, मेहरूल होदा, रुहूल होदा, धनलाल कपरदार, हसन अंसारी, नीरज भट्टाचार्य, विजय कुमार, समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद
थे।