होटल संचालकों ने मारपीट करते हुए चार घंटों तक बंधक बनाकर की मारपीट, चालक संघ ने गिरफ्तारी करने की मांग
मारपीट की घटना में घायल कार्तिक महतो, उमाशंकर महतो, विजय कुमार रजवार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध करते ड्राईवर संघ के लोग।
कसमार (बोकारो)। कसमार थाना क्षेत्र अन्तर्गत कमलापुर एनएच 23 स्थित में बुधवार की सुबह दो ड्राइवरों पर होटल संचालकों ने मामूली सी बात पर रड से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे दोनो गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना मे ड्राईवर कार्तिक महतो का बाएं हाथ तोड़ दिया वहीं रड से छाती में वार कर दिया है, वहीं उमाशंकर महतो का दाहिना हाथ टूट गया । जबकि एक ड्राईवर विजय कुमार रजवार को होटल संचालकों ने लगभग तीन घंटों तक बंधक बनाते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घायलों को ड्राईवर संघ के साथियों द्वारा कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार में इलाज कराया गया।
हाईवा खड़ाकर खाना खाने के दौरान घटी घटना
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग दस बजे कसमार थाना क्षेत्र के रांगामांटी निवासी ड्राईवर कार्तिक महतो व उमाशंकर महतो अपनी हाईवा से बोकारो थर्मल से छाय लेकर पेटरवार मे छाय अनलोडिंग करके जरीडीह थाना क्षेत्र के तांतरी जाने के क्रम मे कमलापुर एनएच 23 के समीप स्थित भावना फ्यूल पेट्रोल पंप के सामने खाना खाने के लिए रुके। इस दौरान हाईवा साईड करने के उपरांत बोर्ड पर टकरा गई। इससे आक्रोशित बगल मे स्थित सन एण्ड फन वाटर फाॅल के संचालक विजय नायक उर्फ बबलू नायक, मिथिलेश नायक व छूटू नायक सहित मौजूद अन्य लोगों ने ड्राइवरों पर रड से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे दोनो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो का हाथ भी तोड़ दिया। इसके बाद एक अन्य ड्राईवर विजय रजवार को तीन घंटो तक बंधक बनाकर मारपीट की। घटना के बारे मे जानकारी देते हुए घायल ड्राइवरों ने बताया कि जब वाटर फाॅल का बोर्ड हाइवा साईड के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ तो ड्राईवरों ने बातचीत करते हुए इसकी भरपाई की बात कही गई। लेकिन इसपर संचालकों ने सभी तीनो ड्राइवरों से मारपीट करते हुए रड से वार कर दिया। इसके बाद ड्राइवरों के पास ड्राईवर संघ का कुल 25 हजार की राशि एवं उमाशंकर महतो के पर्स में रखे 10हजार रूपये तथा कार्तिक महतो घटना का विडियो बनाने के क्रम में एक एनरोड मोबाइल व हेड फोन की छिनतई करते हुए लूट ली। कसमार थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।