बोकारो । एक मां अपनी 08 वर्षीय बेटी को अपने प्रेमी से पहले बलात्कार कराती है और फिर हत्या। कारण मां के अवैध संबंध पर बेटी सवाल उठा रही थी। घटना के 09 माह बाद बोकारो पुलिस ने मां, उसके प्रेमी और हत्या व रेप में शामिल एक और व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने इस रेप और हत्या कांड का उद्भेदन करते हुए पत्रकारों को बताया कि 05 मई 2024 को पेटरवार थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गुमशुदगी और हत्या का मामला दर्ज कराया। शिकायत में उसने लिखा कि 05 मई को वह अपने बेटे और बेटी के साथ महलीजारा में एक समारोह में शामिल होने गया था। उसकी बेटी वहां से गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब नहीं मिली तो यह मामला दर्ज करा रहा है।
बोकारो पुलिस कप्तान ने तब इस कांड की जांच हेतु एक विशेष जांच दल का गठन किया। पुलिस ने फोरेंसिक और टेक्निकल जांच के बाद इस मामले का उद्भेदन किया। पुलिस के पास इस बात के सबूत है कि मृतिका की मां रिया और जरीडीह थाना क्षेत्र निवासी बाबू दास मुर्मू के बीच अवैध संबंध था। बेटी को इस बात की जानकारी थी। वह इसका विरोध करती थी। भेद खुलने के डर से 05 मई को इन लोगों ने शादी समारोह में शामिल शिवनारायण बेसरा की मदद से लड़की को गायब किया। फिर दोनों ने बलात्कार कर हत्या कर डाली। इसके बाद शव को कुछ दूरी पर स्थित सिंदवार झाड़ी में फेंक डाला।
पुलिस ने मृतका की मां रिया, मां का प्रेमी बाबू दास मुर्मू और पैसे और शराब की लालच में रेप और हत्या में शामिल शिवनारायण को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। शिवनारायण भी पेटरवार थाना क्षेत्र का निवासी है।
