बोकारो BSL के ADM बिल्डिंग के समक्ष आंदोलन कर रहे एक विस्थापित युवक की CISF की लाठीचार्ज से मौत, आक्रोशित विस्थापितों ने लक्ष्मी मार्केट को कराया बंद 

बोकारो में BSL में सीआईएसएफ के लाठीचार्ज से मौत हुए युवक प्रेम महतो

युवक की मौत से गुस्साये लोगों ने तुपकाडीह में जैनामोड़ – फुसरो मुख्य सड़क को किया जाम

बोकारो आजतक डेस्क 

बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के ( BSL) के एडीएम बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर आंदोलन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के लोगों पर CISF के लाठीचार्ज से एक युवक की मौत हो गयी। मौत की घटना से आक्रोशित विस्थापितों ने लक्ष्मी मार्केट को बंद करा दिया है। वहीं तुपकाडीह में जैनामोड़-फुसरो मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। 

बताया गया कि आंदोलनकारीयों को प्रबंधन के इशारे पर दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा गया। लाठीचार्ज में मृत युवक विस्थापित गांव शिबूटांड निवासी प्रेम महतोहै.। घटना में दर्जन भर आंदोलनकारी घायल हुए हैं। घटना की सूचना पाकर स्थानीय बोकारो विधायक श्वेता सिंह, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, विस्थापित नेता संग्राम सिंह समेत अन्य विस्थापित मजदूर नेता एडीएम बिल्डिंग के समक्ष पंहुच गये हैं। सूचना है कि जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो भी बोकारो पंहुच रहे हैं। इस घटना समस्त विस्थापित गांव के विस्थापित बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशित हैं। विस्थापित अप्रेंटिस संघ रोजगार और नियोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। 

विस्थापित

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link