बोकारो। जैनामोड़ विद्युत सबस्टेशन के अधीन कार्यरत विद्युत कर्मियों ने विभाग की आंखों में धूल झोंककर 500 केवीए का एक विद्युत ट्रांसफार्मर एवं 20 लोहे के पोल सहित लगभग 22 पोल का 11 केबी का पंच केबल बेच दी। जिसकी कीमत लाखों रूपए की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार जैनामोड़ पावर ग्रिड स्टेशन के बाहर सिंह टोला में विभाग द्वारा अतिरिक्त 500 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। जिसे विद्युत कर्मियों ने एक क्रशर मालिक को बेच दिया। वहीं विभाग द्वारा खैराचातर बनिया टोला के लिए 6 वर्ष पूर्व 20 लोहे का पोल लाया गया था, जिसे सिंहपुर पंचायत भवन के सामने सुरक्षित रखा था। इसके अलावा पेटरवार बुंडू जंगल चेकनाका के समक्ष लगभग 22 पोल का 11 केबी का पंच केबल को भी विद्युत कर्मियों ने मिलिभगत कर किसी संवेदक को बेच दिया।
बताया जा रहा है कि मामला उजागर होते देख आनन-फानन में जैनामोड़ सबस्टेशन के बाहर स्थित डीपी पर 200 केवीए ट्रांसफार्मर तथा कसमार स्थित बगियारी सबस्टेशन के पास 10-12 लोहा पोल लाकर रख दिया गया है।
इधर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के मुख्य प्रतिनिधि श्रीधर महतो ने अध्यक्ष सह मुख्य प्रबंधक निदेशक, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, रांची को पत्र लिखकर मामले की जांच कराते हुए संबंधित दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि झारखंड विधुत महाप्रबंधक धनबाद क्षेत्र, अधिक्षण अभियंता चास अंचल, तथा कार्यपालक अभियंता, तेनुघाट प्रमंडल को भी प्रेषित की है।


