5 वर्ष पूर्व विधानसभा से पारित कर राज्यपाल के माध्यम से केंद्र की अनुमोदन हेतु भेजी गई है सरना धर्म कोड़ बील
बोकारो आजतक डेस्क
सरना धर्म कोड़/आदिवासी धर्म कोड लागू किये बिना झामुमो झारखंड में जातिगत जनगणना नहीं होने देगी। झामुमो ने इसके लिए आंदोलन का रुप अख्तियार कर लिया है। पार्टी केंद्रीय महासचिव बिनोद कुमार पांडेय ने बकायदा इसके लिए झामुमो केंद्रीय समिति, जिला समिति को पत्र लिखकर कमर कस लेने की तैयारी करने को कहा है। विरोध में आगामी 9 मई को सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें केंद्रीय समिति, जिला समिति एवं प्रखंड समिति के साथ सांसद, मंत्री व विधायक गण भाग लेंगे।
बता दें कि झामुमो नेतृत्व वाली हेमंत सोरेन सरकार ने 5 वर्ष पूर्व सरना धर्म कोड़ को झारखंड विधानसभा से पारित कराकर राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार को अनुमोदन के लिए भेजी थी। लेकिन केंद्र सरकार ने आजतक कोई निर्णय नहीं लिया। इससे साफ़ झलकता है कि केंद्र की भाजपा सरकार आदिवासियों के प्रति क्या मानसिकता रखती है।


