Bokaro: कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकरपुर पीपल चौक के पास रविवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में भुवनेश्वर महतो नामक व्यक्ति की मौत के बाद सोमवार को ग्रामीणों ने पीपल चौक पर शव को रख कर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों एवं परिजनों की मांग था कि अविलंब हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार करे। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण मधुकरपुर पीपल चौक के पास पंहुच गये। और देर शाम तक सड़क जाम कर देर शाम तक डटे हुए हैं। इधर घटना स्थल पर कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो एवं पेटरवार थाना प्रभारी राजु मुंडा दल बल के साथ पंहुचे और ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन उग्र ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा का लगाते हुए अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। अंततः पुलिस द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जायेगा। वहीं विवादित भूमि पर किसी भी गैर व्यक्ति द्वारा संरचना निर्माण किये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। बताया जाता है कि उक्त जमीन सुइयाडीह रानीटांड़ निवासी गणपति महतो वग़ैरह का खतियानी है जिसका रसीद कटते आ रहा है। जबकि मधुकरपुर निवासी निर्मल स्वर्णकार वगैरह का कहना है कि जमीन उनके पूर्वज मोती सोनार ने खरीदी है। जमीन में धारा 144 लागू है बावजूद इसके निर्मल स्वर्णकार वगैरह जबरन चहारदीवारी दे रहे थे। दूसरा पक्ष द्वारा मना किये जाने पर मार-पीट की घटना हुई है। बताया जाता है कि अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं स्थानीय पंचायत को भी स्वर्णकार लोग किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिखा पाए। जबकि गणपति महतो वग़ैरह द्वारा खतियान एवं रसीद प्रस्तुत किया जाता है। वार्ता के दौरान जेएलकेएम नेत्री पूजा महतो, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, मुखिया राजेन्द्र महतो, जेएलकेएम जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार महतो, भुवनेश्वर महतो, प्रशांत कुमार, करण महतो एवं अन्य ग्रामीणों महिला पुरुष मौजूद हैं।

