कसमार: हत्यारोपी बजरंग दल के प्रखंड संयोजक समेत आधा दर्जन आरोपी हैं फरार, घरों में लटकें ताले, पुलिस की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल

JLKM नेत्री पूजा महतो का अल्टिमेटम एक सप्ताह के अंदर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो थाने का करेंगे घेराव 

Kasmar (Bokaro): जमीन विवाद में दो सप्ताह पूर्व दो पक्षों में हुई मारपीट से एक पक्ष की एक व्यक्ति की मौत के बाद दूसरे पक्ष के हत्यारोपी एवं भाजपा से जुड़े कसमार प्रखंड बजरंग दल के प्रखंड संयोजक राहुल स्वर्णकार समेत आधा दर्जन आरोपी फरार है। सभी के घरों में ताले लटके हुए हैं। कसमार पुलिस द्वारा दो हफ्ते में सिर्फ दो आरोपी भाजपा नेता महेश स्वर्णकार एवं सिद्धेश्वर स्वर्णकार को गिरफ्तार सलाखों के पीछे भेजने सकी है। शेष आरोपी राहुल स्वर्णकार, हीरालाल स्वर्णकार, निर्मल स्वर्णकार और कैलाश स्वर्णकार समेत अन्य चार आरोपी अबतक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। आरोपियों के घरों की महिलाएं भी नहीं है पिछले दो सप्ताह दिनों से घरों पर ताले लटके हुए हैं। कसमार थाना पुलिस की कार्रवाई इस मामले में कछुआ गति की चाल रही है। पुलिस की निष्क्रियता पर लोग सवाल उठाना शुरू कर दिये है। आखिरकार घायल आरोपी कहीं न कहीं कोई अस्पताल में ईलाज जरूर कराते होंगे। सभी के पास मोबाइल अवश्य होंगे लेकिन कसमार पुलिस आखिर मोबाइल लोकेशन ट्रेस कराकर शेष आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रही है। 

इस संबंध में गोमिया विधानसभा क्षेत्र से पिछले चुनाव में कंटेस्ट रही जेएलकेएम नेत्री पूजा कुमारी महतो ने कहा कसमार थाना पुलिस व प्रशासन हत्यारोपियों के पक्ष में शुरू से काम कर रही है। अब हत्यारोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजने में भी कोताही के साथ काम कर रही है। जिससे हत्याऱों का मनोबल बढ़ रहा है। 

सुश्री महतो ने कहा कि कसमार थाना की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना हुई है समय रहते अगर पुलिस द्वारा धारा 144 का अनुपालन करायी होती तो घटना नहीं होती। कहा कि जब जमीन खतियानी है वर्तमान में रसीद कट रहा है तो किस आधार पर दूसरे पक्ष का जमीन हुआ। अगर दूसरे पक्ष का भी रसीद कट रहा है तो किस आधार पर कट रहा है कसमार सीओ को स्पष्ट करना चाहिए। बावजूद इसके जमीन पर धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई चल रही तो फिर क्यों दूसरे पक्ष चहारदीवारी दे रहा था। कसमार थाना पुलिस को सूचना देने के बावजूद क्यों नहीं सरजमीन पर जाकर निर्माण कार्य को रोकी। अब दूसरे पक्ष द्वारा मना किये जाने पर प्रथम पक्ष के एक व्यक्ति की हत्या भी कर दी गई दर्जन भर लोगों को घायल कर दिया गया है। बावजूद इसके हत्यारों को गिरफ्तार करने में कसमार पुलिस को परेशानी हो रही है। अगर आरोपियों की गिरफ्तारी शिघ्र नहीं होती है तो जेएलकेएम कसमार थाना का घेराव करेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link