पेटरवार तेनु चौक बना “छत्रुराम महतो चौक”, दिवंगत भाजपा नेता को मिली अमर पहचान

Petarwar (Bokaro) : पेटरवार स्थित  तेनुचौक अब से “छत्रुराम महतो चौक” कहलाएगा। रविवार को श्रद्धा और भावुकता के माहौल में चौक का नामकरण हुआ तथा उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि पूजन कर उन्हें नमन किया गया।

 इस अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक लम्बोदर महतो ने कहा कि छत्रुराम महतो केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि लोकसेवा की जीती-जागती मिसाल थे। संयुक्त बिहार सरकार में मंत्री और गोमिया के पूर्व विधायक के रूप में उन्होंने हमेशा समाज की आवाज़ को सशक्त किया।

       स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने चौक पर एकत्र होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सबका मानना था कि यह नामकरण मात्र एक प्रशासनिक कार्य नहीं, बल्कि उस विरासत को अमर करने का संकल्प है, जिन्होंने झारखंड की जनता के लिए जीवन समर्पित किया।

      तेनु चौक पर अब हर गुजरने वाला मुसाफ़िर छत्रुराम महतो की संघर्षगाथा को याद करेगा और आने वाली पीढ़ियां उनके आदर्शों से प्रेरणा लेंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link