मधुकरपुर पंचायत मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड के द्वारा नर्सरी तालाबों में छोड़ा गया मत्स्य स्पॉन एवं अंगुलिका 

कसमार: मधुकरपुर मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड की अध्यक्षता में कसमार प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जयप्रकाश के द्वारा नर्सरी तालाबों में मत्स्य स्पॉन एवं उंगलीका छोड़ा गया। मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि मछली पालन रोजगार का एक लाभदायक साधन है। समिति के लोग बेहतर ढंग से इस कार्य को कर रहे हैं और अधिक मुनाफा कमा रहे हैं जिसमें जिसमें मुख्य रूप से स्थानीय पंचायत समिति के सदस्य इंद्रजीत कुमार पाण्डेय, समिति के सचिव समरेश कपरदार, अध्यक्ष मनोज नायक, सदस्य राहुल करमाली, सुनीता देवी, नरेश महतो समेत हराधन करमाली, भानु महतो, फनीभूषण महतो, शैलेश महतो आदि लोग मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link