प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक व नाजिर का अगले आदेश तक वेतन भुगतान स्थगित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार में एक्सपायरी दवा मिलने पर संबंधित को लगायी जमकर फटकार
कसमार (बोकारो) : उपायुक्त अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार एवं अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने सोमवार को संयुक्त रूप से कसमार प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार एवं आजिविका संसाधन केंद्र का निरीक्षण करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय में मौजूद ग्रामीण महिलाओं से संवाद भी स्थापित किया।
प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक एवं नाजिर का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रहेगा
कसमार प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण के दौरान पंजी अद्यतन कार्य में लंबित पाए जाने पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी। दोनों कार्यालय के नाजिर और प्रधान सहायक का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्देश दिया और एक सप्ताह में सभी पंजियों को अपडेट करने का निर्देश दिया है।
सीएससी कसमार में एक्सपायरी दवा पाये जाने पर संबंधित कर्मी को लगायी जमकर फटकार
निरीक्षण के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार में डेंटल चिकित्सक कक्ष, औषधि भंडार, शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया। एक्सपायरी दवा, में अस्पताल की सफाई-सफाई और प्रकाश व्यवस्था में सुधार का आदेश दिया गया है।
महिलाओं से संवाद, मइया सम्मान योजना में त्रुटि सुधार का दिया निर्देश
उपायुक्त श्री झा ने कसमार प्रखंड में मौजूद महिलाओं से संवाद किया। मुख्यमंत्री मैइयां सम्मान योजना के लाभुकों के आवेदन में त्रुटि को लेकर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान का निर्देश दिया। देर शाम तक सभी आवेदनों की सूची जिले को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
कसमार अजीविका संसाधन केन्द्र का भी किया निरीक्षण
कसमार प्रखंड स्थित फार्मेटांड कसमार आजिविका संसाधन केंद्र का भी जायजा उपायुक्त अजय नाथ झा एवं उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने संयुक्त रूप से किया। निरीक्षण के क्रम में जेएसएलपीएस महिला समूहों को सक्रिय बनाने एवं मासिक कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
आदि कर्मयोगी योजना के प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
उपायुक्त सहित उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता ने कसमार प्रखंड स्तरीय *आदि कर्मयोगी योजना* के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। सरकारी सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली बनाने पर जोर दिया गया।





