खेल से होता है शारिरिक एवं मानसिक विकास : मंत्री 

पेटरवार में संपन्न हुआ स्व जगरनाथ महतो स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच

पेटरवार (बोकारो) : स्व जगरनाथ महतो स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को पेटरवार हाई स्कूल मैदान में खेला गया। जिसमें निर्धारित 12 ओवर में कैपिटल्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसमें कुद्दूस ने शानदार 69 रन की पारी खेली। वहीं सुपरजायंट्स टीम मात्र 140 रनों पर ही सभी विकेट खो कर ढेर हो गई और कैपिटल्स टीम फाइनल विजेता बनी।

विजेता एवं उपविजेता टीम को मंत्री योगेंद्र महतो ने किया पुरस्कृत 

विजेता एवं उपविजेता टीम को राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने शील्ड कप मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी खेल से शारिरिक एवं मानसिक विकास मजबूत होता है। खेल मनोरंजन के साथ कैरियर भी संभावना बनती है। उन्होंने किक्रेट टूर्नामेंट आयोजन कमेटी की प्रशंसा करते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इससे पहले मंत्री श्री योगेन्द्र महतो एवं अन्य ने स्व जगरनाथ महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और  कहा कि स्व जगरनाथ महतो अपने क्षेत्र सहित झारखंड की समस्या को सड़क से सदन तक मुखरता से आवाज उठाते और लड़ते थे।

फ्रैंडली मैच में पुलिस प्रशासन जीती और नेतागण की टीम हारी 

एक फ्रैंडली प्रदर्शनी मैच पुलिस प्रशासन वनाम नेतागण के बीच खेला गया। जिसमें प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईएएल थाना प्रभारी प्रफुल कुमार के अर्धशतकीय पारी और कसमार थाना प्रभारी रंजन सिंह के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 144 रन बनाये। कप्तान पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा ने नेतृत्व किया। जवाबी पारी खेलने उतरे नेतागण के कप्तान अहसानुल की टीम ने 138 रन ही बना सकी। इस तरह 6 रनों से प्रशासन टीम विजय घोषित हुई। एंपायर की भूमिका रॉकी कुद्दूस, कुंदन प्रसाद, ललन, प्रदीप, अभय, अनिल व साजिद ने निभाई। वहीं उद्घोषक ने किया।

ये रहे आयोजन कमेटी में

सन्नू अहमद, बबली जैन, सर्वोदय, अजय सिंह, अशफाक, गुड्डू सिंह, मैडी, प्रभाकर और टुर्नामेंट को सफल बनाने में ख़ास कर अहसनुल एवं दीपक का योगदान रहा।

ये थे मौके पर उपस्थित

मौके पर झामुमो नेता दिलीप हेंब्रम, कृष्णा महतो, प्रकाश महतो, दीपक वर्मा, मिथून महतो, कपिल महतो, शक्ति महतो, संजय महतो, सोहेल अंसारीद र्जनों मौजूद थे।

One thought on “खेल से होता है शारिरिक एवं मानसिक विकास : मंत्री 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link