- बोकारो थर्मल पावर स्टेशन में हादसा
- दिवाल गिरने से एक ठेका मजदुर की हुई मौत, एक घायल
- मुआवजा को लेकर ग्रामीणों ने किया प्लांट गेट जाम
बेरमो (बोकारो) : डीवीसी के बोकारो थर्मल पावर प्लांट के अन्दर दिवाल गिरने से गोविंदपुर बस्ती निवासी एक ठेका मजदुर भोला सिंह की मौत हो गई। वही जारवाबस्ती गांव निवासी एक अन्य मजदूर करण कुमार घासी गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज डीवीसी के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। वही नियोजन एवं मुआवजा को लेकर मृतक मजदूर के परिजनों एवं ग्रामीणों ने प्लांट गेट जाम कर दिया है। घायल मजदुर ने बताया कि वो राधा टीएमटी कम्पनी में पुराना बी प्लांट के कम्युनिकेशन रुम समीप लोहा कटिंग कार्य कर रहे थे। मेरे साथ अन्य पांच मजदूर भी कटिंग का कार्य कर रहे थे। इसी बीच कम्युनिकेशन रुम का दिवाल गिर गया जिसमें मै घायल हो गया। वही बोकारो थर्मल प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुशील कुमार अलजरिए ने बताया कि प्लांट कटिंग के दौर दिवाल गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है जिसका शव मलवे से निकालने का प्रयास की जा रहा है। बता दे बोकारो थर्मल बी प्लांट का स्क्रैप कटिंग का कार्य का निविदा राधा टीएमटी कम्पनी कर रही है।