बोकारो DC विजया जाधव के सरकारी आवास से लाखों के जेवरात व नगदी की चोरी
बोकारो। बोकारो की डीसी विजया जाधव के सरकारी आवास में चोरी हो गई। 95 हजार नगद के साथ लाखों रूपए के गहने समेत अन्य समान की चोरी हुई है। इस संबंध में स्थानीय सिटी थाना में बंगला में तैनात होमगार्ड की जवान सोनी ने दर्ज कराया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार चोरी का आरोप संविदा पर घर में काम करने वाली एक महिला पर लगाया गया है। पुलिस घटना की पड़ताल में जूट गई है।