
गोमिया/तेनुघाट/पेटरवार/कसमार (बोकारो)। पिछले आठ माह से लंबित बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर पिछले 4 दिनों से बोकारो जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में धरना पर बैठे आउटसोर्सिंग कंपनी राइडर्स सिक्योरिटी सर्विसेज के स्वास्थ्य कर्मियों का समर्थन जेएलकेएम नेत्री पूजा महतो ने भी दी है। शनिवार को सुश्री पूजा महतो ने गोमिया, तेनुघाट, पेटरवार व कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुची, जहां अनिश्चितकालीन हड़ताल कर धरना पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मियों के साथ बैठी। उन्होंने कर्मियों के मांग पर सहानुभूति पूर्वक समर्थन देते हुए लंबित मानदेय भुगतान को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात करने की बात कही। कहा कि जेएलकेएम सुप्रीमो व डुमरी विधायक जयराम महतो ने विधानसभा के सदन आउटसोर्सिंग कर्मियों की मानदेय संबंधी समस्या को रखी है। आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा आवश्यकता से अधिक कर्मियों की बहाली करने एवं मानदेय राशि को गबन करने की बात पर भी उन्होंने सरकार से जांच कराने की बातें कही है। कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों को न्युनतम मजदूरी से भी कम मजदूरी मिलती है वह भी नियमित समय पर नहीं मिलती है जिससे कर्मियों के समक्ष आर्थिक स्थिति दयनीय हो रही है। ये कर्मी दैनिक जरूरतों के साथ भूखमरी की ओर बढ़ रहे हैं।
मौके पर जेएलकेएम के वरीय नेता भुवनेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार, राजेश कुमार मुंडा, रितेश कुमार, सौरभ जायसवाल, मुकेश महतो, ब्ररजेश महतो भरत महतो, भागीरथ महतो, नीतेश करमाली आदि मौजूद थे।
