जिले के सभी 43 महिला पर्यवेक्षिका एवं 2256 आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलेगा मोबाइल सेट

  • समाहरणालय सभागार में उपायुक्त विजया जाधव ने  सांकेतिक रूप से  जिला के सभी परियोजनाओं के एक – एक महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं सेविकाओं को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल सेट का किया वितरण।
  •  उपायुक्त ने बताया जिले के कुल 43 महिला पर्यवेक्षिका एवं 2256 आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया जायेगा मोबाइल सेट
हेमंत महतो हिंदिइयार/अशोक महतो 

बोकारो। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त विजया जाधव ने बुधवार को सांकेतिक रूप से क्रमवार सभी परियोजनाओं के एक महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं सेविकाओं को सासमाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध मोबाइल, चार्जर, टैंपर्ड ग्लास आदि वितरण किया।  इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि कई डाटा को अपडेट/अपलोड करने में आ रही समस्याओं को देखते हुए सरकार ने सभी महिला पर्वेक्षिकाओं/सेविका को मोबाइल फोन देने का निर्णय लिया है, सरकार वार्षिक मोबाइल रिचार्ज की राशि भी क्रमशः 2000, 1500 उपलब्ध करा रही है, इस वर्ष की राशि भी सभी को भुगतान कर दी गई है। जिले के सभी 43 महिला पर्यवेक्षिका (एलएस) एवं  2256 आंगनबाड़ी सेविकाओं को  मोबाइल सेट उपलब्ध कराया जाएगा। इसके पीछे सरकार की मंशा को समझना होगा। अपने कार्य – दायित्व को सही से निर्वहन करें। पोषण ट्रैकर एप, टीएचआर के एफआरएस, आधार सीडिंग, लाभुकों के फोटो आदि का कार्य ससमय निष्पादित करें। मोबाइल और इंटरनेट को लेकर अब कोई बहाना नहीं चलेगा।

वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि शेष महिला पर्वेक्षिकाओं/सेविकाओं को मोबाइल परियोजना स्तर पर सीडीपीओ के स्तर से वितरित होगा। सभी सीडीपीओ को मोबाइल किट हस्तांतरित कर दिया गया है। जिले में कुल कार्यरत 43 महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं 2,256 आंगनबाड़ी सेविका को मोबाइल उपलब्ध कराया जाएगा।

मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियुष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, एलडीएम अबिद हुसैन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, यूआइडी डीपीओ शैलेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link