
आठ माह से मानदेय भुगतान नहीं होने से तंग आकर कर्मियों ने किया था हड़ताल व धरना
कसमार (बोकारो)। पिछले आठ माह से लंबित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर डटे स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मियों को बुधवार झामुमो नेता सिकंदर कपरदार ने जूस पिलाकर हड़ताल तोड़ाया। मौके पर श्री कपरदार ने बताया कि राइडर्स सेक्योरिटि सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के अधीन बोकारो जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आउटसोर्सिंग के तहत स्वास्थ्य कर्मी बहाल किये हैं। जिनका मानदेय भुगतान पिछले आठ माह से लंबित था। जिससे तंग आकर कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए संबंधित अस्पताल परिसर में धरना भी दे रहे थे। सोमवार को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के आउटसोर्सिंग कर्मी के प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो से मिलकर वस्तु स्थिति को अवगत कराया। इसके बाद मंत्री ने राइडर्स के अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द मानदेय भुगतान करने का दबाव बनाया। इसके बाद मंगलवार से कर्मियों का मानदेय भुगतान शुरू हो गया। बुधवार को लगभग सभी कर्मियों का दो दो माह का मानदेय भुगतान किया गया। आउटसोर्सिंग कर्मियों ने मंत्री श्री महतो का आभार व्यक्त किया। मौके कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य कसमार के सभी आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

