भाकपा-माले की बैठक में राज्य स्तरीय सम्मेलन एवं सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा 

भाकपा-माले खैराचातर लोकल कमेटि का भी हुआ गठन

बोकारो आजतक डेस्क 

कसमार (बोकारो)। भाकपा-माले कसमार प्रखंड कमेटि की बैठक शनिवार को करमा स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भंडारडीह में काॅ नित्यानंद महतो की अध्यक्षता में हुई। मौके पर जिला कमेटि सदस्य कॉ शकुर अंसारी ने कहा कि भाकपा-माले मेहनतकश, गरीब किसान, मजदूरों, दबे-कुचले शोषित एवं वंचित तबके की आवाज है। भाकपा-माले सांप्रदायिक फिरकापरस्त ताकतों, पूंजिपतियों एवं सामंतवादियों के खिलाफ डटकर सामना करती है। सदस्यता अभियान चलाकर माले संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सभी की है। उन्होंने आगामी माह में होने वाले राज्यस्तरीय सम्मेलन की चर्चा करते हुए कसमार प्रखंड से भी प्रतिनिधिमंडल सम्मेलन में शामिल होने की बातें कही। मौके पर प्रखंड कमेटि सचिव गंगाधर महतो, उमाशंकर महाराज, छुटू राम महतो, देवेन्द्र नाथ महतो, दिनेश कुमार महतो, मोती लाल महतो, नरेश साव, अखिलेश्वर महतो, महेश महतो, कपिलेश्वर महतो, श्रीपद महतो सरोज कुमार, धनंजय महतो व राजकिशोर महतो समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

खैराचातर लोकल कमेटि का हुआ गठन

बैठक में खैराचातर लोकल कमेटि का भी गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से काॅ नित्यानंद महतो को सचिव चुना गया। इसके के अलावा 10 सदस्य चुने गये। जिसमें काॅ चुटूराम महतो, अखलेश्वर महतो, गोबिन्द राम गंझू, राजेश्वर महतो, बिलासी देवी, सरोज महतो, दिनेश महतो, हरिहर महतो, आनन्द मांझी तथा मंगल सिंह मुण्डा को बनाया गया है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link