जगरनाथ दा का आमजनता के साथ सादगी और सहजता हमेशा याद किया जायेगा: योगेंद्र

स्व जगरनाथ महतो की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देते मंत्री योगेंद्र प्रसाद, मंत्री सुदीव्य सोनू, पूर्व मंत्री मथूरा महतो, जलेश्वर महतो, बेबी देवी व अन्य
  • दूसरी पूण्यतिथि पर याद किये गये डुमरी के भूतपूर्व विधायक स्व जगरनाथ महतो 
  • अलारगो सिंगारी मोड़ स्थित समाधि स्थल पर किया गया श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन 

बोकारो आजतक डेस्क 

बेरमो (बोकारो)। स्व जगरनाथ दा आम जनमानस में सादगी और सहज रूप में लोकप्रिय थे। सादगी और सहजता के कारण ही डुमरी के जनमानस ने लगातार 4 बार नेतृत्व करने का अवसर दिया था। आम जनता की समस्याओं को वे बहुत ही गहराई से समझते थे। जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उनके विचार और कार्य हम सभी के बीच सदैव जीवित रहेंगे। यह कहना था सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो का। श्री महतो रविवार को नावाडीह प्रखंड के अलारगो, सिंगारी मोड़ में पूर्व मंत्री स्व. जगरनाथ महतो की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने उनकी समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम स्थल जगरनाथ महतो अमर रहें के नारों से गूंज उठा। 

जगरनाथ दा ने स्थानीय नीति समेत झारखंडी मुद्दों को मुखरता से रखा: मंत्री सुदीव्य 

नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा कि जगरनाथ दा ने अपनी अंतिम सांस तक डुमरी और झारखंडवासियों की सेवा की। हमेशा खुद से ऊपर जनता और उनकी आवश्यकताओं को रखा। उन्होंने झारखंड हितों के स्थानीय नीति जैसे मु्द्दों हमेशा सदन एवं सदन के बाहर रखने का कार्य किया था।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित झामुमो कार्यकर्ता एवं अन्य लोग

मौके पर पूर्व मंत्री व टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, पूर्व मंत्री सह स्व जगरनाथ महतो जी की धर्मपत्नी बेबी देवी, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, मंत्री पुत्र राजु महतो, झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी, सचिव मुकेश कुमार महतो,  मंटू यादव, संतोष रजवार, दिलीप हेंब्रम, पंकज मरांडी, फारूख अंसारी अंसारी समेत कई झामुमो नेता मौजूद थे। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link