किशोरियों को विवाह पूर्व के स्वास्थ्य व कानूनी अधिकार पर करें परामर्श कर जागरूक : डीएसडब्ल्यू

परामर्श कार्यक्रम में विभिन्न बिंदुओं पर किशोरियों को किया गया जागरूक 

बोकारो आजतक डेस्क

बोकारो। बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानु‌सार चास अनुमंडल के बी.एस.सिटी परियोजना अंतर्गत चिन्हित किशोरियों के बीच “सखी वन स्टॉप सेंटर” सभागार में विवाह पूर्व परामर्श को लेकर जागरूकता सह परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। 

आयोजित जागरूकता सह परामर्श कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विषयों पर रिसोर्स पर्सन द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, महिलाओं के लिए कानूनी अधिकार एवं समर्थन, जाति आधारित हिंसा भेदभाव और हिंसा, व्यक्तिगत सुरक्षा एवं संरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, एचआइवी/एड्स, विवाह पूर्व जागरूकता एवं महिलाओं के संवैधानिक और व्यक्तिगत अधिकार के संबंध में क्रमवार बताया।  

जिला नियंत्रण कक्षः 8986660333/06542-223705/247891/ डायल 100/डायल 112*

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link