XL11 में कसमार के उमेश महतो ने 31 रूपये लगाकर जीता फर्स्ट प्राइज 50 हजार रूपये 

 

कसमार। IPL के ड्रीम XL11 में मात्र 31 रूपये लगा कर ग्रामीण चिकित्सक उमेश कुमार महतो ने 50 हजार रूपये जीत ली है। उमेश ने शनिवार को दोपहर 3 बजे गुजरात और लखनऊ के बीच खेले गये टुर्नामेंट में अपनी टीम बनाकर मात्र 31 रूपये लगाया था। जिसमें उमेश ने 847 पाॅइंट लाकर फर्स्ट स्थान प्राप्त किया। कसमार प्रखंड के दुर्गापुर गांव ललमटिया निवासी उमेश कुमार महतो रांगामाटी गांव में एक छोटी सी क्लिनिक है जहां वे नीजि प्रेक्टिस करते हैं। उमेश ने बताया कि वे पलामू के रवि मेहता द्वारा XL11में तीन करोड़ जीतने की ख़बर देखकर प्रयास किया था। टीम बनाकर खेला और पहला ही प्रयास में पहला स्थान हासिल कर लिया। उमेश ने बताया कि इस राशि को दोनों बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link