गोमिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्थानों में आयोजित अंबेडकर जयंती में शामिल हुए मंत्री योगेंद्र महतो

गोमिया में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का नमन करते मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो।

बोकारो आजतक, संवाददाता 

गोमिया (बोकारो) : राज्य के कैबिनेट मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग योगेंद्र प्रसाद  महतो ने सोमवार को गोमिया प्रखंड क्षेत्र के बड़कीपुन्नू, होसिर एवं गोमिया बैंक मोड़ में आयोजित के बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। मौके पर मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब ने हजारों वर्षों से अंधकार में डूबे समाज को न्याय, समानता और सम्मान का उजाला देने का काम किया है। संविधान निर्माण में उनकी भूमिका अतुलनीय है। भारतीय संविधान के शिल्पी के रूप में उन्होंने न केवल कानून बनाए, बल्कि उस भारत की कल्पना की, जहाँ हर व्यक्ति एक बेहतर जीवन जीने का समान अवसर मिले। आज की यह आवश्यकता है कि हम डॉ. आंबेडकर जी के विचारों को केवल किताबों तक सीमित न रखें, बल्कि उन्हें अपने व्यवहार और कार्यों में अपनाएं।

मंत्री ने कहा कि करोड़ों दबे-कुचले, शोषित-वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय और सम्मान दिलाया है । कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी एक व्यक्ति से बढ़कर एक विचार हैं-एक आंदोलन हैं। उनके विचार हमें समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे। संविधान निर्माण के दौरान उन्होंने हर वर्ग, हर जाति, हर धर्म और हर समुदाय के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया। हम सभी को उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए एक समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज का निर्माण करना है। मौके पर की झामुमो नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य लोग शामिल थे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link