बीएसएल प्रतिमाह 50 अप्रेंटिसों को देगा नियोजन, उपायुक्त के निर्देश पर गठित बैठक में हुआ निर्णय

डीसी विजया जाधव की अध्यक्षता में ज़िला प्रशासन एवं बीएसएल प्रबंधन की संयुक्त बैठक में शामिल अधिकारी गण।
  • उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं बीएसएल प्रबंधन के साथ बनी संयुक्त कमेटी की पहली बैठक में हुई सहमति 

बोकारो आजतक डेस्क 

हेमंत महतो हिंदिइयार 

बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य प्रशासनिक भवन के समक्ष 03 अप्रैल को हुए विस्थापित अप्रेंटिस संघ के आंदोलन के बाद उपायुक्त विजया जाधव ने संघ के मांग को ध्यान में रखते हुए उसके समाधान के लिए बीएसएल प्रबंधन और जिला प्रशासन की एक कमिटी बनाई थी। मंगलवार को उसकी पहली बैठक हुई और यह तय हुआ कि 30 अप्रैल तक 50 अप्रेंटिस को बीएसएल नियोजित करेगा।

 जिला प्रशासन के अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में विस्थापित अप्रेंटिस अभ्यर्थियों, बीएसएल प्रबंधन आदि के साथ मासिक बैठक की। इस बैठक में चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, बीएसएल प्रबंधन की ओर से ईडी-एचआर  राजश्री बनर्जी, जीएम, एचआरडी मनीष जलाटा, जीएम सिक्यूरिटी आलोक चावला, जीएम, एचआर (ओडी-सीसीएलसी) सुश्री प्रांजली, डीजीएम (एचआर-सीसीएलसी) सुजय दत्ता,एजीएम ईडी-सिक्यूरिटी अंजनी कुमार, एजीएम (एचआर-आइआर) एस ए हुसैन,प्रबंधक (एचआर-आइआर) उज्जवल कुमार और विस्थापित अप्रेंटिस के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 

  बैठक में अप्रेंटिस अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों ने कौशल आधारित नियोजन, मेडिकल, आवास एवं 60 वर्ष तक नियोजन की बात रखीं। जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।

जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस बयान के अनुसार अपर समाहर्ता ने बैठक में बीएसएल प्रबंधन को प्रतिमाह 50 अप्रेंटिस अभ्यर्थियों को अनुबंध पर नियोजन सुनिश्चित करने को कहा। जिसमें प्रथम बैच से 20, द्वितीय बैच से 15 एवं तृतीय बैच से 15 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को वरीयता क्रम में ट्रेड वार प्राथमिकता दी जाएगी। जिस पर #बीएसएल प्रबंधन ने सहमति जताई है। उन्हें 30 अप्रैल तक प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया। 

 वहीं, अभ्यर्थियों द्वारा मेडिकल सेवा एवं आवास के लाभ को लेकर बीएसएल प्रबंधन ने वरीय स्तर से मार्ग दर्शन प्राप्त करने की बात कहीं। इस पर अपर समाहर्ता ने उक्त बिंदुओं पर बीएसएल प्रबंधन को वरीय स्तर से मार्ग दर्शन प्राप्त करने को पत्राचार करने को कहा। अगली बैठक में इस पर पुनः चर्चा होगी। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर बीएसएल प्रबंधन को जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया। यह बैठक हर महीने के 15 तारीख को होनी तय है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link