डुमरी विधायक जयराम महतो ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, BSL प्रबंधन द्वारा बोकारो के विस्थापितों रैयतों के खिलाफ दायर मुकदमे पर हस्तक्षेप कर वापस लेने की मांग 

बोकारो आजतक डेस्क 

बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन द्वारा विस्थापित रैयतों के खिलाफ दायर मुकदमे पर डुमरी विधायक जयराम महतो ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की है। डुमरी विधायक ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले 3 अप्रैल को विस्थापित अप्रेंटिस संघ जो कि इसी संयंत्र से अप्रेंटिस किए हैं नियोजन की मांग को लेकर धरना पर बैठे हुए थे इस दौरान सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों के लाठीचार से शिबू तन निवासी एक विस्थापित अप्रेंटिस युवा के प्रेम कुमार महतो की मौत हो गयी थी। लाठीचार्ज से मौत के विरोध में 4 अप्रैल को विभिन्न राजनीतिक दलों, संगठनों ने बोकारो स्टील प्लांट का संपूर्ण बंदी का आवाहन किया। जिसका समर्थन विस्थापित संघ ने भी दिया था।

बंदी के विरोध में बोकारो स्टील प्लांट के महाप्रबंधक (सुरक्षा) ने लगभग 500 अज्ञात विस्थापितों के खिलाफ स्थानीय सीटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें धरना प्रदर्शन के दौरान झड़प और बंद के दौरान प्लांट के अंदर बाहर सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर खतरा उत्पन्न होने जैसे गंभीर आरोप लगाये गये हैं। जिससे विस्थापितों में भय व्याप्त है। डुमरी विधायक ने केंद्रीय गृहमंत्री से मामले पर हस्तक्षेप कर बीएसएल प्रबंधन द्वारा विस्थापितों पर दायर मुकदमे को वापस लेने एवं विस्थापितों को वाजिब हक अधिकार दिलाने की मांग की है। साथ ही इस मामले की जांच के लिए केंद्रीय सचिव स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करने की मांग की है जिसमें छोटानागपुर क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। डुमरी विधायक ने कोयलांचल के सीसीएल बीसीसीएल समेत अन्य विस्थापितों की समस्याओं के बारे में गृहमंत्री को अवगत कराया है। 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link