
नावाडीह (बोकारो) : नावाडीह प्रखंड के ऊग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के पलामू पंचायत के अदलबेड़ा-रामारहरिया में गुरूवार की शाम चार बजे बरसात के साथ हुई वज्रपात के कहर से 10
मवेशियों की मौत घटनास्थल पर हो गयी। एक मवेशी की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव स्तरीय गोबर की लैप लगाकर इलाज किया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अदलबेड़ा-रामारहरिया स्थित खेत पर दो दर्जन से अधिक मवेशी चर रहे थे। उसी दौरान बरसात शुरू हो गयी। बरसात शुरू होने के पश्चात कुछ मवेशी भागकर अपने-अपने किसान के घर पहुंच गए। और दस मवेशी वहीं पर स्थित एक विशालकाय जामुन के पेड़ के नीचे पानी से बचने के लिए पहुंच गए। उसी दौरान वज्रपात के चपेट में दस मवेशी आ गए। जिसमें नौ मवेशियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। एक की गंभीर हालत में किसान उठाकर घर ले गए। जहां गोबर का लेप लगाकर इलाज किया जा रहा है। मरने वाले मवेशियों में दो गर्भवती थी। पलामू पंचायत के किसान कुलेश्वर गंझू का एक गर्भवती गाय, सोनाराम गंझू का एक गर्भवती गाय, एक बैल व एक बछड़ा, जालेश्वर गंझू का एक गाय, एक बछड़ा, होपन मांझी का एक बैल, पुरन गंझू का एक बैल, केतरा गंझू का घायल बैल, व अंधुवा निवासी जीतु मांझी का एक बैल शामिल हैं। घटना की जानक ारी मिलने के बाद भाजपा नेता सह पंसस प्रतिनिधि गोविंद किस्कु, झामुमो नेता देव ीलाल मांझी, बीस सूत्री अध्यक्ष बृजलाल हांसदा घटनास्थल पहुंचे ओर प्रखंड के बीडीओ प्रशांत हेम्ब्रम, सीओ अभिषेक कुमार को सूचना दी ओर सभी किसानों को मुआवजा देने की मांग किया। इससे पहले कंजकिरो के झापाटोंगरी में भी वज्रपात से 13 मवेशियों की मौत हो गयी थी। लेकिन मुआवजा को लेकर किसान आज भी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। जिप सदस्य खुशबू महतो ने जिला ओर प्रखंड प्रशासन से यथाशीघ्र पूरे मामले में किसानों को मुआवजा देने की मांग किया है।
