JLKM नेत्री पूजा महतो ने कसमार प्रखंड के बरईकला में किया 63 केवीए के नये विद्युत ट्रांसफार्मर का स्वीचऑन 

कसमार प्रखंड के बरईकला गांव के बेंगाहारा टोला में ट्रांसफार्मर का स्वीचऑन कर उदघाटन करती JLKM नेत्री पूजा महतो व अन्य।

बोकारो आजतक संवाददाता 

कसमार ( बोकारो)। गोमिया विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी सह जेएलकेएम नेत्री पूजा कुमारी ने शुक्रवार को गोमिया विधानसभा अंतर्गत कसमार प्रखंड बरईकला गांव के बेंगाहारा टोला में 63 केवीए के नये विद्युत ट्रांसफार्मर का स्वीचऑन कर उदघाटन किया। मौके पर जेएलकेएम नेत्री पूजा ने कहा कि बेंगाहारा टोला में ट्रांसफार्मर ख़राब होने टोलेवासी अंधेरे में रह रहे थे थे। स्थानीय ग्रामीणों के आग्रह पर विद्युत विभाग से बात कर 63 केवीए नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। मौके पर जेएलकेएम केंद्रीय संगठन महामंत्री भुवनेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार, युवा नेता ब्रजेश कुमार, प्रद्युम्न कुमार, राजू महतो, हितराज महतो, मंटू महतो, यशोदा देवी, खुशबू कुमारी समेत अन्य ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link