
बोकारो आजतक संवाददाता
कसमार ( बोकारो)। गोमिया विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी सह जेएलकेएम नेत्री पूजा कुमारी ने शुक्रवार को गोमिया विधानसभा अंतर्गत कसमार प्रखंड बरईकला गांव के बेंगाहारा टोला में 63 केवीए के नये विद्युत ट्रांसफार्मर का स्वीचऑन कर उदघाटन किया। मौके पर जेएलकेएम नेत्री पूजा ने कहा कि बेंगाहारा टोला में ट्रांसफार्मर ख़राब होने टोलेवासी अंधेरे में रह रहे थे थे। स्थानीय ग्रामीणों के आग्रह पर विद्युत विभाग से बात कर 63 केवीए नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। मौके पर जेएलकेएम केंद्रीय संगठन महामंत्री भुवनेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार, युवा नेता ब्रजेश कुमार, प्रद्युम्न कुमार, राजू महतो, हितराज महतो, मंटू महतो, यशोदा देवी, खुशबू कुमारी समेत अन्य ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद थी।
