कथारा में बनेगा विद्युत ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप, मंत्री योगेंद्र महतो ने किया स्थल का निरीक्षण

विद्युत ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप का स्थल निरीक्षण करते मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो व अन्य पदाधिकारी गण।

कथारा/गोमिया (बेरमो) । बेरमो अनुमंडल अंतर्गत कथारा में विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप बनायेगा। इस‌ बावत शनिवार को गोमिया विधायक सह मंत्री पेयजल स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग योगेंद्र प्रसाद  ने कथारा में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (TRW) के लिए चिन्हित बिजली विभाग की जमीन का निरीक्षण किया। यहां अधिकारियों ने उन्हें ड्राइंग डिजाइन के जरिए निर्माण होने वाले वर्कशॉप, स्क्रैब स्टोर आदि की स्थल का  अवलोकन कराया। इस दौरान मंत्री श्री प्रसाद ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। मंत्री ने निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों को बताया कि उनके गोमिया, बेरमो और नावाडीह प्रखंड के लोगों को निर्माण होने वाले इस TRW से बहुत सहूलियत मिलेगी। दूरी घटेगी और समय की बचत होगी। वहीं, क्षेत्र के विकास को भी बल मिलेगा। एक आधारभूत संरचना का निर्माण होगा। मौके बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ, विद्युत आपूर्ति क्षेत्र धनबाद के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता गोमिया बीडीओ, सीओ, विद्युत अधीक्षण अभियंता, चास, विद्युत कार्यपालक अभियंता, प्रमंडल तेनुघाट आदि अधिकारी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link