मंत्री प्रतिनिधियों ने किया कसमार एवं मधुकरपुर के बीच खांजो नदी में पुल एवं हंसलता में सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन 

कसमार के हंसलता में सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन के बाद बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम एवं प्रमुख नियोती कुमारी व अन्य।

बोकारो आजतक संवाददाता

कसमार (बोकारो) : कसमार प्रखंड के कसमार एवं मधुकरपुर के बीच खांजो नदी में उच्च स्तरीय पुल एवं दांतू पंचायत के आरईओ रोड़ से जीवन महतो के घर होते हुए चिटलाही रोड तक पथ निर्माण  कार्य का भूमि पूजन रविवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो के प्रतिनिधि कसमार प्रमुख नियोती कुमारी एवं बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप  हेंब्रम ने संयुक्त रूप से किया।

कसमार – मधुकरपुर के बीच खांजो नदी पार पुल निर्माण कार्य का भूमि-पूजन करने के बाद प्रमुख नियोती कुमारी व बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम व अन्य।

बता दें कि हंसलता में सड़क का निर्माण लगभग एक करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बोकारो तथा कसमार में पुल का निर्माण सवा तीन करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना मद से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से किया जायेगा। 

इस दौरान प्रमुख नियोती कुमारी एवं दिलीप हेंब्रम ने कहा कि खांजों नदी में पुल बनने से मधुकरपुर व कसमार की दूरी मात्र 3 किमी हो जायेगी। मधुकरपुर के ग्रामीणों को 7 किमी दूरी तय प्रखंड मुख्यालय तक आना पड़ता है। वहीं हंसलता के चिटलाही टोला के ग्रामीण अब पक्की सड़क से होकर आरईओ रोड़ तक पंहूचेंगे। बरसात के दिनों में इस टोले के ग्रामीणों कच्ची सड़क से होकर जाना पड़ता था। जहां काफी दिक्कतें होती थी। 

कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही नहीं करने एवं ससमय निर्माण कार्य पूर्ण करने का हिदायत संबंधित संवेदकों को दिया।

मौके पर झामुमो नेता शेरे आलम, सोहेल अंसारी, फारूख अब्दुल्ला, महेंद्र सिंह, झब्बूलाल महतो, सुभाष चंद्र ठाकुर, धनंजय स्वर्णकार, विजेंद्र महतो, संजय प्रजापति, कैलाश महतो, चंद्रकिशोर महतो, जगेश्वर महतो, छत्रुराम महतो, मुन्ना अंसारी, संजय प्रजापति, एनुल अंसारी तनवीर आलम, सुरेश महतो, बब्लू महतो आदि ग्रामीण शामिल थे। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link