बोकारो एसी कार्यालय, सीओ कार्यालय, डीएफओ कार्यालय रजिस्ट्री कार्यालय समेत अन्य जगहों पर की जा रही है छापेमारी
Bokaro : बोकारो के तेतुलिया वन भूमि मामला को लेकर ईडी रांची और बोकारो में छापेमारी कर रहा है। सबसे ज्याद छापेमारी बोकारो शहर में हो रही है। बोकारो के एसी कार्यालय, चास स्थित सीओ कार्यालय, रजिस्ट्रार आफिस और डीएफओ कार्यालय में छापेमारी का काम चल रहा है।
जानकारी के अनुसार चास के मौजूदा सीओ के अलावा पूर्व सीओ निमर्ल टोप्पो के चीरा चास स्थित फार्महउस पर, पूर्व सीओ दिवाकर चंद्र दिवेदी के आवास के अलावा बोकारो के पूर्व रजिस्ट्रार के यहां भी ईडी छापेमारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इस मामले से जुड़े कई बड़े अधिकारी भी ईडी की रडार पर आ सकते है।
यह मामला बोकारो के तेतुलिया मौजा स्थित करीब 102 एकड़ वन भूमि का है। जहां भू-माफियाओं ने सरकारी अफसरों के साथ मिलकर इस खेल को अंजाम दिया है। हालांकि झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर मामले की जांच सीआईडी कर रही है। बोकारो वन प्रमंडल के प्रभारी वनपाल सह वनरक्षी रुद्र प्रताप सिंह की शिकायत पर धारा 406, 420, 467, समेत कई अन्य धारा और फॉरेस्ट एक्ट के तहत सेक्टर-12 थाना में 18 मार्च 2024 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

