इंद्रजीत महथा के बाद चंदनकियारी में दूसरे IPS बने राजकुमार महतो
Bokaro Aajtak Desk
बोकारो। चंदनकियारी प्रखंड के अखबार विक्रेता रामप्रसाद महतो के पुत्र राजकुमार महतो ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में उत्तीर्ण होकर चंदनकियारी के साथ-साथ पूरे बोकारो का मान बढ़ाया है। कोलबेंदी पंचायत के तियारा गांव निवासी राजकुमार महतो ने UPSC-2024 में 557 वां रैंक प्राप्त किया है। बता दें कि चंदनकियारी में इंद्रजीत महथा के बाद राजकुमार महतो दुसरे IPS बनें हैं। बोकारो आजतक टीम की ओर राजकुमार महतो एवं परिवार को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।


