कसमार के के बरईकला में आंधी-तूफान से 3 हजार वर्ग फीट का पाॅल्ट्री शेड हुआ धाराशायी, 25 सौ मुर्गियां दबकर मरी

कसमार प्रखंड के बरईकला गांव के कोइरीजारा टोला में आंधी-तूफान से क्षतिग्रस्त पोल्ट्री शेड
  • मंजूरा गांव में एसबेस्टस सीट गिरने से दो महिला व एक बच्ची गंभीर रूप से घायल।
  • जीवन यापन के लिए महिला समिति से ऋण लेकर खोला था पाॅल्ट्री फार्म।

बोकारो आजतक डेस्क 

बोकारो। सोमवार शाम अचानक आये आंधी-पानी से कसमार प्रखंड के बरईकला‌‌ गांव के टकोइरीजारा टोला निवासी हेमंत कुमार का पाॅल्ट्री शेड गिरकर धाराशायी हो गया। पीड़ित हेमंत ने बताया कि शेड में लगभग 13 से 15 सौ ग्राम की 25 सौ मुर्गियां थी जो दबकर मर गयीं। इस हादसे में लगभग 7.50 लाख रूपये की क्षति हो गई। उन्होंने बताया कि रोजी-रोजगार के लिए महिला समिति से ऋण लेकर पाॅल्ट्री फार्म खोला था जो सुचारू रूप से चल रहा था। लेकिन अचानक आये आंधी-तूफान ने सब-कुछ बर्बाद कर दिया। जीवन यापन का सहारा तबाह हो गया। पीड़ित ने अंचलाधिकारी कसमार को आवेदन देकर सरकारी मुआवजे की मांग की है। बता दें सोमवार शाम अचानक पश्चिम दिशा की ओर से तेज गति से आंधी तूफान के साथ बारिश आया जिससे कसमार एवं आसपास का क्षेत्र उथल-पुथल मच गया। कई कच्चे घर एवं की पेड़ गिर गये हैं।

मंजूरा गांव में दो महिला व एक बच्ची गंभीर रूप से घायल

मंजूरा में एस्सीबेस्टस सीट गिरने से घायल महिला

कसमार प्रखंड के मंजूरा गांव के पगारटांड़ टोला निवासी तिलकधारी महतो के घर का एस्बेस्टस सीट गिर जाने से पत्नी आसू देवी (60 वर्ष), कुलदीप महतो की पत्नी रंजिता देवी (23 वर्ष) एवम् कुलदीप महतो की तीन वर्षीय पुत्री रिद्धि कुमारी के ऊपर शाम लगभग सात बजे के लगभग तेज हवा के कारण एस्बेस्टस गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायल एक ही परिवार के सास बहू एवम् पोती हैं. सभी घायलों के सर तथा पैर में गंभीर चोट लगी है। आनन फानन में घायलों को कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को सदर बोकारो भेज दियागया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link