जेएलकेएम जिलाध्यक्ष ने किया कसमार प्रखंड के पकरीबांध गांव में नये विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

 

कसमार प्रखंड के पकरीबांध टोला में विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करते जेएलकेएम जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार महतो व अन्य।

कसमार (बोकारो) : जेएलकेएम के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार महतो ने रविवार को पकरीबांध गांव में 25 केवीए के नये विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्धाटन विधिवत फीताकाटकर व नारियल फोड़कर किया। बिजली आने की खुशी में पकरीबांध गांव के कई ग्रामीणों ने जेएलकेएम जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार महतो, संगठन सचिव भुनेश्वर महतो व कसमार प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार महतो, प्रखंड सचिव सौरव जायसवाल , जितेन्द्र महतो को माला पहनाकर स्वागत किया। पकरीबांध के ग्रामीणों के आग्रह पर जेएलकेएम के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो ने 25 केवीए का नये विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। ग्रामीण ने टाइगर जयराम महतो के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस दौरान जेएलकेएम के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार महतो ने कहा कि गोमिया विधान सभा से मेरी पार्टी की प्रत्याशी चुनाव हारने के बावजूद भी क्षेत्र के लोगों का सेवा लगातार करते आ रहे हैं। जहां और जैसी भी समस्या होती उसको गंभीरतापूर्वक लेकर उस दिशा में समाधान करने का प्रयास करता हूं। मौके पर शुकदेव महतो, सुमन महतो,नारायण टुडू, दुखु महतो, अर्जुन महतो, झगरू महतो, गुजर महतो, गोबर्धन महतो, चंदु महतो, महावीर महतो, जीतू महतो, उदय महतो, समेत दर्जनों गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link