जमीन विवाद में दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट, घायल हुए बीजीएच रेफ़र 

मारपीट में घायल राहुल कुमार, कसमार सीएचसी में ईलाज कराते हुए

कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड अंतर्गत चंडीपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई है। जिसमें एक पक्ष की महिला पूर्णिमा देवी उम्र 35 वर्ष बुरी तरह जख्मी हो गई। उसके माथे पर गहरी चोट आई है। तथा बीच बचाव करने गए राहुल कुमार को भी दूसरे पक्षवालों ने मारकर जख्मी कर दिया। इस बीच दोनों घायलों को कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरोन बेहतर इलाज के लिए बीजीएच रेफर कर दिया है।

क्या है मामला:

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीपुर निवासी फूलचंद महतो जिनका मोर टंगवा में निजी जमीन है। उनके निजी जमीन के पास कुछ गैरमजुरवा जमीन है, जिसपर वो आना जाना करते हैं। परन्तु लगभग दो वर्षों से चंडीपुर के ही बोरवाटोली निवासी लालू महतो उस गैरमौजूरवा जमीन पर कब्जा किए हुए है। इसपर फूलचंद महतो ने अंचलाधिकारी को शिकायत भी की थी, जिसपर अंचलाधिकारी द्वारा उक्त जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का आदेश भी जरी किए थे। इसके बावयुद लालू महतो दिनों दिन कब्जे को ओर भी बढाते जा रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी मार पीट में बदल गई। घायल महिला फूलचंद महतो की भावों हैं।

मामले की छान बिन कर की जाएगी कार्रवाई: भजनलाल

मारपीट का मामला जब थाना पहुंचा तो थाना प्रभारी द्वारा केस दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि मामले की छान बिन कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link