
बोकारो आजतक डेस्क
बेरमो (बोकारो)। पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी में बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई है। जिससे आक्रोशित लोगों ने जैनामोड़- फूसरो सड़क जाम कर दिया है। पुलिस आंदोलन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पिछरी गांव के 25 वर्षीय युवक विपुल मिश्रा की हत्या कल रात कर दी गई है। मृतक के पिता गुलाबचंद्र मिश्रा हैं । परिजनों का कहना है कि 29 अप्रैल की शाम 07 बजे 03 दोस्त उसे बुलाकर ले गए और देर रात्रि तक जब वह नहीं लौटा तो खोज करने पर बिरोह टांड जंगल में उसका शव रात्रि 12 बजे के करीब मिला।
बोकारो एवं आसपास की खबरें देखने के लिए #BokaroTajtak पेज़ को #Like करें।
