मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने CCL कथारा क्षेत्र अंतर्गत दलाल टोला के विस्थापितों के लंबित मुआवजा व नियोजन को लेकर कोल इंडिया के चैयरमेन को लिखा पत्र

बोकारो आजतक डेस्क 

Gomia (Bokaro) : CCL कथारा एरिया द्वारा अधिग्रहित साड़म पूर्वी, दलाल टोला के विस्थापितों की लंबित देय नियोजन व मुआवजा भुगतान को लेकर स्थानीय विधायक सह मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन को पत्र लिखकर जल्द समाधान की दिशा में पहल करने को कहा है। 

मंत्री ने पत्र में लिखा है कि वर्ष 1996 में सीसीएल, कथारा एरिया द्वारा अधिग्रहित भूमि के एवज में भुगतेय मुआवजा राशि एवं देय नियुक्ति को अबतक लंबित रखा गया है। जो एक गंभीर मामला है। आश्रितों को इतने लंबे समय तक मुआवजा/नियुक्ति से वंचित रखे जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों में अत्यंत रोष व्याप्त है। साथ ही प्रभावित/विस्थापित ग्रामीण भारी आर्थिक कठिनाईयों से जूझ रहें है।

उच्च न्यायालय के आदेश‌ का अनुपालन नहीं होना भी अत्यंत चिंतनीय विषय

 मंत्री ने प्रेषित पत्र में कोल इंडिया लिमिटेड (मुख्यालय) के अध्यक्ष को कहा है कि विस्थापित ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर सक्षम प्राधिकार के समक्ष किये गए पत्राचार के बावजूद इतने लंबे समय से न्याय नहीं मिलने से भविष्य को लेकर संबंधित अत्यंत चिंतित हैं। उक्त मामले में संबंधित ग्रामीणों द्वारा अधिग्रहण के विरूद्ध उच्च न्यायालय में दायर याचिका में देय न्यायादेश का अनुपालन नहीं किया जाना भी अत्यंत चिंता का विषय है।

लंबित मुआवजा भुगतान एवं देय नियुक्ति की दिशा में एक पक्ष के भीतर कार्रवाई से अवगत कराने का दिया निर्देश

 मंत्री श्री प्रसाद ने प्रेषित पत्र के अंत में कहा है कि कादिर अंसारी एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा किये गए अनुरोध एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा देय न्यायादेश के आलोक में सीसीएल, कथारा एरिया द्वारा अधिग्रहित भूमि के एवज में लंबित मुआवजा भुगतान और आश्रितों को देय नियुक्ति की दिशा में संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निदेश देते हुए कृत कार्रवाई से एक पक्ष के भीतर उन्हें अवगत कराएं।पत्र की प्रतिलिपि बोकारो  उपायुक्त एवं अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, CCL, दरभंगा हाऊस, रांची को प्रेषित पत्र को भी भेजी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link