मंत्री योगेंद्र महतो ने टेका खुंटा बाबा थान में मत्था, राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना 

खुंटा बाबा थान में मत्था टेकते मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो
  • झामुमो पेटरवार प्रखंड कमेटि द्वारा आयोजित पूजा कार्यक्रम में हुए शामिल
  • मंत्री ने कहा खुंटा बाबा‌ थान परिसर में जनसुविधाएं बढायी जायेगी

बोकारो आजतक डेस्क 

पेटरवार (बोकारो) । रविवार को सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो पेटरवार प्रखंड के ओरदाना स्थित खुंटा बाबा‌ थान पंहुचे। जहां उन्होंने झामुमो पेटरवार प्रखंड कमिटी द्वारा आयोजित पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मंत्री ने खुंटाबाबा थान पर मत्था टेक कर गोमिया विधानसभा क्षेत्र समेत समस्त राज्यवासियों की सुख-समृद्धि व अमन चैन की कामना की। इस अवसर पर मंत्री ने खुंटाबाब स्थल के पाहन सुरेन्द्र वेदिया, प्रकाश वेदिया अर्जून वेदिया आदि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। खुंटा बाबा‌ परिसर में पेयजल, यात्री शेड व सामुदायिक भवन निर्माण जैसी जनसुविधाएं बहाल कराने की बातें कही। मौके पर झामुमो जिला सचिव मुकेश महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, कसमार प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, गोमिया प्रखंड अध्यक्ष लूदू मांझी, झामुमो नेता प्रकाश महतो, गंगाधर महतो, दामोदर ठाकुर, शक्तिधर महतो, शिवचरण महतो, मिथुन महतो, ब्रजेश शर्मा, किशोर शर्मा समेत कसमार पेटरवार एवं गोमिया प्रखंड के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link