खुदीबेड़ा मौजा में फिर चला प्रशासन का बुल्डोजर, सड़क निर्माण में अधिग्रहित संरचनाओं को हटाया  

मामला बरलंगा-नेमरा भाया कसमार पथ चौड़ीकरण-मजबुतिकरण कार्य का

Kasmar। बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ चौड़ीकरण-मजबुतिकरण पथ निर्माण के तहत अधिग्रहित भूमि एवं संरचनाओं का मुआवजा भुगतान लेने के बावजूद संरचनाओं को हटाये नहीं जाने पर मंगलवर को खुदीबेड़ा मौजा में बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ के आदेश पर एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर चला है। जिसमें मुआवजा प्राप्त संरचनाओं को हटाने में पंचाटि आनाकानी कर थे प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर हटाया दिया। 

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी राजीव रंजन ने बताया गया कि खुदीबेड़ा मौजा के गोस्वामी टोला में भी एक दो दिन के अंदर बुलडोजर चलाया जायेगा। गोस्वामी टोला में में अधीर चंद्र गस्वामी, चंदन गोस्वामी, उदय गोस्वामी आदि की संरचनाओं को अधिग्रहित किया गया है। जिन्हें हटाना है। 

इस दौरान थाना प्रभारी भजनलाल महतो, भू-अर्जन कार्यालय के शरत कुमार, राजस्वकर्मी जमील अहमद, गंगा कंस्ट्रक्शन के नरेंद्र पांडेय, गुड्डू पाठक, विकास तिवारी, जैप जवान, चौकीदार आदि मौजूद थे।‌

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link