बोकारो आजतक डेस्क
Kasmar: कसमार स्थित भाकपा माले के कार्यालय में शुक्रवार को माले की बोकारो जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक में माले के झारखंड राज्य सचिव मनोज भक्त, पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो एवं बोकारो जिला सचिव देवदीप सिंह दिवाकर मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक के दौरान अगस्त महीने तक बोकारो जिले के सभी प्रखंडों में पार्टी का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन व जिला सम्मेलन आयोजित करने तथा 15 जून को धनबाद के पूर्व सांसद कामरेड एके राय की जयंती सभी प्रखंडों में पार्टी के द्वारा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में संगठन की मजबूती के लिए पार्टी पदाधिकरियों को कई तरह की जिम्मेदारी दी गयी.
बैठक को संबोधित करते हुए मनोज भक्त ने केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधा. कहा : केंद्र की मोदी सरकार लगातार कारपोरेट हितों में काम कर रही है और इसका खामियाजा किसान, मजदूर एवं आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने जनता के मुद्दों पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को हमेशा मुखर रहने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि यही वामपंथ की ताकत और खासियत है. हलधर महतो ने कहा कि राज्य में माले के प्रति जनता का भरोसा बढ़ता जा रहा है. इस भरोसे को और भी मजबूत बनाने की जरूरत है.
बैठक में मुमताज अंसारी, युगल करमाली, शकुर अंसारी, राजू महतो, सगीर अहमद आ
दि मौजूद थे.

