गरगा डैम के पानी इस्तेमाल को लेकर BSL प्रबंधन से जल कर की वसूली करें जिला प्रशासन : मंत्री

  • कैंप टू स्थित जायका हैपनिंग सभागार में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने की अध्यक्षता।
  •  पेयजल स्वच्छता एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद, धनबाद सांसद ढ़ुलू महतो,  बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, डुमरी विधायक जयराम महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी रही मुख्य रूप से मौजूद।
  • बोकारो एयरपोर्ट के संचालन को लेकर बीएसएल प्रबंधन आवश्यक कार्रवाई को अविलंब करें पूरा।
  • जिले में संचालित निजी कंपनियां गृह रक्षक वाहिनी के पुरूष – महिला जवानों को करें नियोजित।
  • सीएसआर के तहत लिए जाने वाली योजनाओं की अनुशंसा सांसद, विधायक गण से करें प्राप्त, सीएसआर की बैठक जिला प्रशासन सुनिश्चित करें।
  • जिला स्तरीय पदाधिकारी समन्वय बनाकर। कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रियता बढ़ाएं, ससमय कार्यों/योजनाओं का पूरा करने में बरतें सख्त।
  • पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समिति सदस्यों ने की समीक्षा, लंबित कार्यों को पूरा करने का दिया निर्देश।

बोकारो आजतक डेस्क

कैंप टू स्थित जायका हैपनिंग सभागार में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक हुई। अध्यक्षता गिरिडीह सांसद सह समिति अध्यक्ष  चंद्रप्रकाश चौधरी ने की। मौके पर  मंत्री पेयजल स्वच्छता विभाग एवं मद्य निषेध विभाग  योगेंद्र प्रसाद,  सांसद धनबाद लोकसभा क्षेत्र  ढ़ुलू महतो, विधायक बेरमो कुमार जयमंगल,  विधायक डुमरी जयराम महतो, उपायुक्त  विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, संयुक्त सचिव ग्रामीण कार्य विभाग, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त  संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास/बेरमो, सभी प्रखंडों के प्रमुख, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 

पिछली बैठक में समिति द्वारा दिए निर्देशों के अनुपालन की हुई क्रमवार समीक्षा 

बैठक में पिछली बैठक में समिति द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की गई। संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों ने निर्देशों के अनुपालन की जानकारी समिति के समक्ष रखी। जिस पर समिति सदस्यों ने संतोष जताया। ज्यादातर निर्देशों का अनुपालन विभागों द्वारा कर लिया गया था। कुछ लंबित कार्यों को पूरा करने का समिति ने संबंधित पदाधिकारियों को एक माह का समय देते हुए पूरा करने का निर्देश दिया।

BSL प्रबंधन से गरगा डैम का जलकर एवं लगभग 1 हजार करोड़ बकाया राजस्व वसूले ज़िला प्रशासन 

बैठक में उपस्थित मत्री योगेंद्र महतो ने गरगा डैम के पानी का इस्तेमाल बोकारो स्टील प्रबंधन लिमिटेड (बीएसएल) प्रबंधन द्वारा करने एवं रेलवे एवं अन्य इकाईयों को पानी बेचने और राज्य सरकार को जल कर का भुगतान नहीं करने से हो रहें राजस्व क्षति की बात उठाई। उन्होंने कहा कि लगभग 1 हजार करोड़ से ज्यादा का बकाया बीएसएल प्रबंधन पर विभाग का है।  मंत्री ने जिला प्रशासन को मामले की सुनवाई करते हुए जल कर की वसूली करने एवं कंपनी के विरूद्ध विधि सम्मवत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

बोकारो एयरपोर्ट चालू करने में हो रही दिक्कतों पर हुई चर्चा 

बैठक में  बोकारो एयरपोर्ट के चालू करने में हो रही दिक्कतों के संबंध में  सांसद/विधायकों ने चर्चा की। बीएसएल प्रबंधन द्वारा इस दिशा में अब तक की गई कार्रवाई और विलंब की जानकारी ली। समिति ने एयरपोर्ट संचालन शुरू करने में आ रही समस्याओं को अविलंब दूर करने को बीएसएल प्रबंधन को निर्देश दिया। वहीं, नव निर्मित टाउन हाल में विद्युत कनेक्शन, नया स्टैंड स्थित बस पड़ाव में नागरिक सुविधाओं को व्यवस्थित करने को कहा। 

नीजि कंपनियां सुरक्षा बल के सृजित मानव बल के 75 फीसदी रखें हाॅम गार्ड जवानों को 

बैठक में समिति अध्यक्ष/सदस्यों ने जिले में संचालित निजी कंपनियों में सुरक्षा गार्ड के सृजिक मानव बल के 75 फीसदी में गृह रक्षक वाहिनी के पुरूष-महिला जवानों को लेना सुनिश्चित करने को कहा। एक माह में इस व्यवस्था को लागू करने का निर्देश दिया। कहा कि पूर्व से कार्यरत गृह रक्षकों को हटा कर कंपनियां निजी कंपनियों को सुरक्षा गार्ड के रूप में रख रहें हैं, जो सही नहीं है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

सीएसआर की कार्यों की जानकारी दे कंपनियां 

बैठक में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसब्लिटी (सीएसआर) के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्रतिनिधियों को नहीं दिए जाने पर समिति अध्यक्ष व सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कंपनियों को इसकी पुनरावृति नहीं हो, यह सुनिश्चित करने को कहा। जिला प्रशासन द्वारा सीएसआर की बैठक आहूत करने एवं  सांसद/विधायकगण से समय लेकर बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया।

बेवजह जन कल्याणकारी योजनाओं को लंबित रखने वाले एजेंसियों हटाकर दूसरे एजेंसियों का कार्य दें 

बैठक में जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करने में आ रही समस्या से स्थानीय सांसद/विधायक को अवगत कराने को जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया गया, ताकि उसका त्वरित निष्पादन माननीयों के हस्तक्षेप से किया जा सकें। इससे योजनाओं के कार्य प्रगति में तेजी आएगी और ससमय कार्य पूरा होगा। वहीं, बेवजह कार्यों/योजनाओं को लंबित रखने वाली एजेंसियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने एवं दूसरे एजेंसी को कार्य पूरा करने के लिए कार्रवाई करने को कहा। साथ ही, पेयजल के कार्यों में तेजी लाने, शिविर लगाकर कनेक्शन देने को कहा।

निजी विद्यालयों की मनमानी पर रोक, तेनुघाट डीएवी प्रबंधन पर एफआईआर का निर्देश 

बैठक में निजी विद्यालयों के मनमानी पर रोक को लेकर भी  अध्यक्ष व सदस्यों ने उपायुक्त को शिक्षा/परिवहन/पुलिस/श्रम/एसडीओ आदि विभाग के पदाधिकारियों की एक टीम गठित कर सभी विद्यालयों की औचक जांच कर वस्तु स्थिति का जायजा लेने व नियमों का अनुपालन नहीं करने पर विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया। इस क्रम में, डीएवी तेनुघाट प्रबंधन द्वारा फिस नहीं देने के कारण छात्र के परीक्षा में बैठने नहीं देने के मामले में डीईओ को विद्यालय प्रबंधन के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।  

बीएसएल ठेका श्रमिकों को बेहतर ईलाज मुहैया हेतु ईएसआईसी से बीजीएच को करें पंजीकृत 

बैठक में प्लांट में कार्यरत ठेका श्रमिकों को बेहतर ईलाज मुहैया कराने को लेकर बीएसएल प्रबंधन को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) के तहत बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) को पंजीकृत करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, सदर अस्पताल बोकारो की साफ – सफाई देख रही एजेंसी को कार्य को बेहतर करने अथवा कार्रवाई करने को सीएस को कहा। 

 

बैठक में इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए जरूरी दिशा – निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। माननीय सांसद/विधायकगण/जिला परिषद अध्यक्ष/प्रखंड प्रमुख/प्रतिनिधि आदि ने अपनी-अपनी बात रखीं। 

समिति के अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को दिए गए निर्देशों का ससमय अनुपालन करने एवं जिम्मेवारी के साथ प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। वहीं, जिला स्तरीय पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रियता बढ़ाने और ससमय कार्यों/योजनाओं का पूरा करने में सख्ती बरतने को का निर्देश दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link