मामला: मंत्री योगेंद्र महतो के द्वारा शिलान्यास किये जाने वाले योजनाओं का गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा किये जाने का।
Bokaro : गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए राज्य के वरिष्ठ मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो द्वारा किये जाने वाले योजनाओं का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कर रहे हैं। लगता है तीन टर्म के विधायक एवं मंत्री रह चुके गिरिडीह सांसद अपने प्रोटोकॉल को भूल रहे हैं। उक्त बातें झामुमो के वरिष्ठ नेता सह कसमार प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम ने एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कही। झामुमो नेता ने कहा कि मंत्रीमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग झारखंड सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि राज्य सरकार की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन व परिसंपत्तियों का वितरण मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, स्थानीय मंत्री, 20 सूत्री के प्रभारी मंत्री व स्थानीय विधायक ही करेंगे। वहीं केंद्र सरकार की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास तथा परिसंपत्तियों के वितरण में मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय राज्य मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री के बाद स्थानीय सांसद एवं विधायक करेंगे। बावजूद इसके सांसद द्वारा स्थानीय मंत्री की अवहेलना करते हुए बीते दिन कसमार प्रखंड के दांतू रविदास टोला एवं पोंडा में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित होने वाली सड़क निर्माण की योजनाओं का शिलान्यास भूमि-पूजन कर दिया गया।
जबकि शिलान्यास या उद्घाटन हेतु प्रस्तावित योजना स्थल से संबंधित स्थानीय जनप्रतिनिधियों यथा सांसद, विधायक, ज़िला परिषद अध्यक्ष, सदस्य, नगर निगम, नगरपालिका के महापौर, अध्यक्ष, प्रमुख, मुखिया आदि को कार्यक्रम में सिर्फ सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित करने का निर्देश है।
झामुमो नेता श्री हेंब्रम ने कहा कि अगर सांसद महोदय ऐसे चोरी छिपे योजनाओं का शिलान्यास करेंगे तो उन्हें अन्य किसी योजनाओं के शिलान्यास या भूमि-पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित करने पर विचार नहीं किया जायेगा।
मौके पर वरीय झामुमो नेता सिकंदर कपरदार, प्रखंड सचिव सोहेल अंसारी, मो शेरे आलम, हरेंद्र महतो, धनंजय स्वर्णकार, सुभाष चन्द्र ठाकुर, तनवीर आलम, मुन्ना आलम, सगीर अंसारी, जानी बाबू, द्वारिका प्रसाद महतो, मासुम अली रजा आदि मौजूद थे।

