प्रतिदिन अंचल में सुनी जाएगी आम लोगों की समस्याएं, कसमार सीओ ने कहा

Kasmar (Bokaro): कसमार अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार ने जानकारी दी है कि प्रतिदिन अंचल में आम जनों की समस्याएं सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि अंचल में जमीन का म्यूटेशन नहीं होने, जमीन की मापी में परेशानी, जमीन का पारिवारिक बंटवारा एवं अन्य विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित मामलों की शिकायत एवं समाधान के लिए आम लोगों को रोजाना अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है तथा सही समय पर अंचल अधिकारी से मुलाकात नहीं होने पर आमजनों को परेशानी होती है। इसी के मद्देनजर बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा ने अंचलाधिकारी को निदेश दिया है कि प्रत्येक मंगलवार के अतिरिक्त कार्यालय दिवस पर प्रतिदिन अपराह्न 01:00 से 02:00 बजे तक आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करना सुनिश्चित किया जाय। श्री कुमार ने कहा कि इसकी जानकारी से संबंधित आम सूचना अंचल कार्यालय कक्ष के सामने, सूचना पट्ट पर तथा अंचल परिसर में होर्डिंग द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link