हिसीम मुखिया बबीता देवी के भतीजे की सड़क दुघर्टना में मौत 

Bokaro : कसमार प्रखंड के हिसीम पंचायत मुखिया बबीता देवी व समाजसेवी फणींद्र मुंडा के भतीजा मनु मुंडा (18) की गुरुवार दोपहर सड़क दुघर्टना में घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मनु अपने दोस्त सुरेन टुडू (16) के साथ बोकारो काॅलेज से लौट रहा था। इस दौरान जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकारो-रामगढ़ राष्ट्रीय उच्च पथ-23 बहादुरपुर-बकसपुरा स्थित सोना-सोबरन पेट्रोल में ईंधन भराने के लिए जैसे ही बाईं ओर घुमा पीछे से आ रहा डालमिया सीमेंट लदा ट्रक ने धक्का मारते हुए चढ़ा कर पार दिया। जिससे मनु की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर पंहुची जरीडीह थाना पुलिस बल परिजनों को सूचना दी उसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर कुछ देर तक लिए सड़क जाम कर दिया। जरीडीह पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक मनु मुंडा समाजसेवी फणींद्र मुंडा के बड़े भाई तुलसी मुंडा का पुत्र था।‌

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link