कसमार : अज्ञात वाहन की टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौत

मृतक राजु रविदास की फाईल फोटो

बोकारो आजतक डेस्क 

Kasmar: कसमार थाना क्षेत्र के बेमरोटांड़ में सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। मृतक की पहचान बेमरोटांड़ गांव निवासी लक्ष्मण रविदास के 35 वर्षीय पुत्र राजू रविदास के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि मृतक राजू रविदास घर से ट्रैक्टर लेकर सुबह करीब नौ बजे गांव के ही खेत मे किसान लखन महतो के खेत की जोताई करने निकले थे। लगभग दो घंटे तक खेत की जोताई करने के बाद चालक राजू रविदास मेन सडक से घर जा रहे थे। इसी बीच एक अज्ञात वाहन अनियंत्रित होते हुए उनके ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी, जिससे चालक राजू सहित ट्रैक्टर सड़क किनारे खेत में जा गिरी और चालक की वाहन मे दबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत कसमार थाने को देते हुए ट्रैक्टर मे दबे चालक को बाहर निकाला। घटना की सूचना पाकर कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो व एएसआई रोजिद आलम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share via
Copy link